What is onvif protocal . Alag alag ke brand ke ip camera aur nvr kaise connect kare?

Satya electronic tech
3 minute read
0

What is onvif ? अलग अलग ब्रांड के ip कैमरा और NVR कैसे कनेक्ट करे?


दोस्तो आइए विस्तार से जानते है ,onvif क्या है? और यह जानना हमको क्यों जरूरी है ,जो लोग सीसीटीवी कैमरा लगाते है ,उनलोगो को तो मालूम ही होगा onvif क्या है । वैसे दोस्त भी है जो नया नया सीसीटीवी का काम कर रहे है या सिख रहे है उनके लिए यह जानना जरूरी है ।

Onvif  is global & open industry forum






Global open standard for the interface of physical IP Based security product







Allow the communication between IP Device From Defference Manufacturers


 

Onvif एक फॉर्म है जिसके अंदर जो भी कंपनी ip बेस समान बनाती है जैसे कैमरा , एक्सेस कंट्रोल , बायोमेट्रिक बनाते है अनलोगो ने मिलकर ये एक फॉर्म बनाया हुआ है Onvif फॉर्म।  जैसे मानकर चलिए अलग अलग कंट्री में अलग अलग भाषा है तो सभी समझने के लिए एक भाषा बनाया है इंग्लिश भाषा क्योंकि यह सभी देश में लोग समझ जाते है 

उसी तरह अलग अलग प्रोडक्ट है जैसे hikvision का nvr है dhawa का कैमरा है दोनो अलग अलग कंपनी है दोनो अलग अलग प्रोडक्ट है ।दोनो एक दूसरे से बात नहीं कर पाएंगे इसके लिए उन्होंने unvif प्रोटोकाल तैयार किया है ये onvif प्रोटोकाल hikvision का NVR जो dhauwa का आईपी कैमरा है वह भी समझता है अगर एक दूसरे को सेम प्लेटफार्म पे लेके आए तो एक दूसरे के साथ जुड़ जायेंगे ।
यही है Onvif protocal.

ये ओनविफ प्रोटोकाल होता है Onvif होना ही जरूरी नहीं है इसके अंदर भी प्रोफाइल होती है ।जैसे 



  • Onvif profile A
  • Onvif profile c
  • Onvif profile G
  • Onvif profile Q
  • Onvif profile s
  • Onvif profile  T
अगर आप जो भी प्रोडक्ट यूज करना चाहते है  उसके अंदर Onvif protocal है।अगर साथ में यह भी पता होना चाहिए इसके अंदर प्रोफाइल कौन से है ताकि आप कौन से डेटा के साथ कॉम्युनिकेट कर पाएंगे 

Profile A

Profile A  access control डिवाइस के लिए होती है जो अलग अलग मैनफेचर कंपनी के प्रोडक्ट को कम्युनिकेट कर पाएगी।

Cctv के लिए प्रोफाइल 
प्रोफाइल  S, profile  Q ,  प्रोफाइल T और प्रोफाइल G ये जो चार प्रोफाइल है जो काफी इंपोर्टेंट होती है  ।

प्रोफाइल S 

प्रोफाइल S एक बेसिक प्रोफाइल है प्रोफाइल s audio ,video, aur ptz को स्पोर्ट करती है 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)