Defference between ip vs HD cctv camera.

Satya electronic tech
4 minute read
0

Difference between ip vs HD cctv camera.











दोस्तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि आईपी कैमरा और एचडी सीसीटीवी कैमरा में अंतर क्या है , तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है की ip कैमरा और एचडी कैमरा लगाना क्यों जरूरी है अगर आप सीसीटीवी कैमरा इंटालर है या आपको लगाना है अपने घर में तो आज मैं इस आर्टिकल में पूरा डिटेल्स से बात करेंगे।
सबसे जो मेन diffrence हैं जो एचडी कैमरा का co -axial cable use होता है।




1. HD camera ( analog camera)

HD CCTV camera को एनालॉग कैमरा भी बोलते है एचडी कैमरा का ip कैमरा के वीडियो रिकॉर्डिग के अपेक्षा बहुत कम क्वालिटी होता है । इसमें co - axial केबल यूज होता है जो 3+1 या 2+1 में आता है ।इस केबल को कनेक्ट करने के लिए BNC और DC pin का यूज किया जाता है।

BNC ko एक कैमरा साइड लगाया जाता है और दूसरा DVR ( Disital video Recorder) के साइड लगाया जाता है।जैसे नीचे आप इमेज में देख सकते है।






IP camera ( internet protocol)

IP camera HD camera के अपेक्षा बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इसका वीडियो क्वॉलिटी बहुत अच्छी होती है।इसको नेटवर्क के थ्रू कही से भी एक्सेस किया जा सकता है इसको नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए CAT 6 cable का यूज किया जाता है और cat 6 के साथ RJ 45 कनेक्ट किया जाता है जो बहुत ही हाई स्पीड नेट provide करता है। 
RJ 45 ko कैसे कनेक्ट करते है नीचे आप इमेज में देख सकते है।











RJ 45 colour code 

नीचे इमेज में RJ 45 केवल का कलर कोड क्या होता है वह मैं दिखाया हू ।इसे देख आप Rj 45 को डेटा केबल से कनेक्ट कर सकते है।

1। Orange white+ orange

2.green white+ blue

3. Blue white+ green 

4 . Grey white+ grey







IP camera installation tools

अगर आप आईपी कैमरा का काम करना चाहते है तो ये टूल्स आपको जरूर रखना चाहिए जैसे आपको इमेज में दिखाया हू नीचे देख सकते है।




1. Crimping tool

2. Lane tester

3.iOS punching tool

4. Cable scaner


1. Crimping tool

क्रिंपिंग टूल का काम होता है RJ 45 को क्रिंप करना जिसे कैमरा या NVR में अटैच किया जा सके । ये है RJ 45 connector जो नीचे आपको इमेज में दिखाया गया है।















2. LAN Tester

LAN टेस्टर का काम होता है , अगर कोई डेटा केबल मालूम नही चल रहा है ये कौन सा कैमरा का डेटा केबल है तो lan Tester से मालूम कर सकते है ।lan Tester में 2 पार्ट होते है डेटा केबल को टेस्टिंग करने के लिए 1 छोर पे एक लगाते है और दूसरा छोर पे दूसरा लगाते है ।उसके बाद lan Tester को on करते है ।उसमे 1 से 8 तक no. रहता है अगर 1 से 8 तक लाइट contniue ब्लिंक होता है बिना ड्रॉप का तो आपका केबल सही है या आपका RJ 45 connector sahi से क्रिम्प है।अगर लाइट लाइट ड्रॉप हो रहा है मतलब एक लाइट जला फिर तीसरा लाइट जला तो आपका केबल सही नही है या क्रिंपिंग गलत किया हुआ है।


3. IOS crimping

iOS क्रिंपिंग का मतलब होता है डेटा केबल कनेक्ट करने का फीमेल भाग जिसमे RJ 45 कनेक्ट करते है 


4. Cable scaner

RJ 45 ko कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले केबल को स्कैन किया जाता है इसीलिए केबल स्कैनर का जरूरत पड़ता है।









.




और पढ़े......




निष्कर्ष


दोस्तोआज के आर्टिकल में जाने की hd कैमरा और ip कैमरा में क्या अंतर है और इसके टूल क्या क्या लगता है अगर मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो लाइक शेयर कॉमेंट जरूर करें ! धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)